घंसौर के ठगो ने हरियाणा के लोगो साथ की साईबर ठगी

176

हरियाणा पुलिस ने दर्ज किया है मामला’
घंसौर – पुलिस प्रशासन और सरकार द्वारा आये दिन ठगी के मामलो की सूचना मिलने के कारण जागरूकता अभियान के तहत भाॅंति – भाॅति तरीके से आम नागरिको को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है फिर भी लोग लालच में आकर ठगी का शिकार हो ही जाते है। कुछ इसी तरह का मामला हरियाणा के एक थाना की पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में घंसौर क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

साइबर फ्राड गैंग के सिंडीकेट का पुलिस ने भंडाफोड किया है

बताया गया है कि तीनों ही आरोपी साइबर ठगी गैंग में शामिल हैं मोबाइल के माध्यम से लोगों को झांसा सहित अन्य माध्यमों से ठगी करने वाली गैंग में शामिल होने की बात सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार विगत 6 अगस्त को थाना कालावली जिला सिरसा (हरियाणा) की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सिविल कोर्ट घंसौर में ट्रांजिट रिमांड हेतु पेश किया। लगभग 13 लाख रुपये से अधिक की ठगी के इस मामले में हरियाणा पुलिस ने संजय पिता रूपचंद निवासी तेंदपानी घंसौर, सुम्मु कुमरे पिता रतन लाल निवासी पड़रिया घंसौर, देवेन्द्र विश्वकर्मा पिता गिरन निवासी कटिया (मेहता) घंसौर को गिरफ्तार किया है हरियाणा स्थित सिरसा जिले के कालावली थाना में साइबर फाड से जुड़े मामले की प्रथम सूचना रिपोर्ट 157/2025 दर्ज किया गया था जहां साइबर फ्राड गैंग के सिंडीकेट का पुलिस ने भंडाफोड किया है जिसके तार अब घंसौर से जुड़ते हुये नजर आ रहे हैं पुलिस ने धारा 316(2), 318(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है

आरोपी इस रकम को बैंक से निकाल कर मास्टर माइंड आरोपी के खाते में जमा कराते थे

साइबर फाड की कड़ी में अलग अलग स्थानों से पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है बताया जा रहा है कि पुलिस ने जिन्हें घंसौर से गिरफ्तार किया है उनके पास से मंहगे मोबाइल और दर्जन भर मोबाइल सिम जप्त किया गया है बताया तो यह भी जा रहा है पकड़े गए आरोपी तो इस साइबर फाड की एक कड़ी मात्र है जिनके बैंक खाते में फाड से जुडी रकम जमा कराई जाती थी जिसके बाद आरोपी इस रकम को बैंक से निकाल कर मास्टर माइंड आरोपी के खाते में जमा कराते थे जिसके एवज में पकड़े गए आरोपियों को 5 से 10 प्रतिशत रकम कमीशन के बतौर दी जाती थी कहा तो यह भी जा रहा है आरोपियों ने एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार इस तरह की ठगी से प्राप्त रकम में हेराफेरी करने का काम किया है।