सिवनी – पूरे देश में पूरे उत्साह और शान के साथ दिनांक 09 अगस्त 2025 दिन शनिवार को आदिवासी दिवस सिवनी के कचहरी चैक में समाज के लोगो ने सास्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आदिवासी दिवस मनाया। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी सामाजिक बन्धुओ ने बढचढकर हिस्सा लिया। पूर्व में जबसे मानव सभ्यता का आंरभ हुआ तब तो सारे मानव जाति के लोग जंगलो में ही रहकर कंदमूल खाकर जीवन यापन करते थे जैसे – जैसे सभ्यता आगे बढती गई लोगो ने गाॅव बस्ती बसाकर उसमंे निवास करने लगे और धीरे – धीरे कर जैसे – जैसे सभ्यता बढती गई मानव अपना विकास करता गया आपको बता दें लगभग 10 हजार साल पहले कृषि के विकास ने लोगो को एक स्थान पर बसने ओर फसलो को उगाने और जानवरों को पालने की अनुमति दी। इससे बडे अधिक जटिल समाजो के विकास के साथ – साथ सामाजिक पदानुक्रमों और धन और शक्ति के संचय का उदय हुआ। इन सबमें एक ऐसा समाज जो वनो की रक्षा एवं वन एवं वन सम्पदाओ पर आश्रित रहा वह था आदिवासी समाज, आदिवासी समाज ही एक ऐसा समाज है जो जंगलो पर निर्भर रहा करते थे समय के साथ सरकारो ने इस समाज की प्र्रगति के लिए कई सारे कदम उठाये जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों एवं जंगली क्षेत्रों में रहकर अपना गुजर बसर करने वालो की शिक्षा स्वास्थ्य और व्यापार पर ध्यान देते हुए इन्हे समाज के अन्य वर्गो की बराबरी पर लाने का पूरा अवसर दिया आज भी सरकारो के द्वारा इस समाज के लिए जनकल्याणकारी योजनाये चलाकर उन्हे जागरूक किया जा रहा है। केवलारी विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह ने ’विश्व आदिवासी दिवस’ के अवसर पर ’कान्हीवाडा ब्लॉक’ अंतर्गत ’ग्राम भटेखारी’ में आयोजित कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होकर सहभागिता किया।


विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह ने सर्वप्रथम कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होकर उपस्थित स्वजातीय जनों से भेंट कर सेवा जौहर प्रेषित किया। तत्पश्चात महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा रघुनाथ शाह एवं राजा शंकर शाह की प्रतिमा स्थापित किए जाने हेतु स्वीकृत सभा मंच का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के आयोजन में साथ ही जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश मरावी, सिवनी जिला गोंडवाना संघ, जिलाध्यक्ष गयाप्रसाद कुमरे, सेक्टर अध्यक्ष सुरेंद्र पटले, नाहर सिंह मरावी, कपूर सिंह पंद्रे, सहजादे खान समेत समस्त सामाजिक बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।