विश्व आदिवासी दिवस के दिन दो चाकूबाज गिरफ्तार

370

लोगो के अन्दर दहशत फैला रहे थे आरोपी
सिवनी – दिनांक 09 अगस्त 2025 विश्व आदिवासी दिवस के दिन जुलुस आने से पहले एक व्यक्ति कटंगी नाका ब्रिज के पास सिवनी में जिसने भगवा रंग की टी-शर्ट पहना है, लंबे बाल है हाथ में धारदार बटन वाला चाकू लिए आने जाने वाले को डरा धमका रहा है एवं इसी प्रकार रेल्वे स्टेशन के पास तिलक वार्ड सिवनी में भी एक व्यक्ति जिसने रंग का शर्ट एवं नीला रंग का जिंस पहला है सामान्य बाल है, हाथ में लोहे जैसी धातु का जंग लगा बका लिए आने जाने वालो को डरा धमका रहा है।
पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा दहशतगर्दो को
जिसकी सूचना मिलने पर तत्काल थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठित कर रेड़ कार्रवाई कर चीता स्टाफ एवं गवाहों की मदद से घेराबंदी कर नितेश सनोडिया निवासी बोरदई एवं बालमुकुन्द यादव निवासी अलोनिया को पकड़ा गया।
जंग लगे हथियार से लोगो डराने धमकाने का कार्य कर रहा था
जिनकी तलासी लेने पर नितेश सनोडिया के पास से एक अवैध धारदार चाकू एवं बालमुकुन्द यादव के पास से एक अवैध धातु का जंग लगा बका मिलने पर दोनों आरोपियों से विधिवत् जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया दोनों आरोपियों के विरुध्द 25 आर्म्स एक्ट के तहत 02 प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया हैं।


पुलिस दहशतगर्दो की धरपकड हेतु प्रतिबद्ध है
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलें एवं नगर में हो रही चाकूबाजी की घटनाओं की रोकथाम हेतु संदिग्धों एवं आरोपियों को शीघ्र अतिशीघ्र धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया है जो एएसपी दीपक मिश्रा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा चाकूबाजों पर लगातार त्वरीत कार्रवाई की जा रही हैं।
कौन – कौन आरोपी पुलिस के हत्थे चढें
इस मामले में नितेश सनोडिया पिता दिलीप सनोडिया उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बोरदई थाना डुण्डासिवनी दूसरा बालमुकुन्द यादव पिता झुग्गीलाल यादव उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम अलोनिया थाना बंडोल जिला सिवनी को पुलिस ने गिरफतार किया जिनके पास से 01 धारदार चाकू एवं 01 धातु का जंग लगा बका जप्त किया है।
किन – किन जवानो ने बहादुरी का परिचय दिया
ंआरोपियो के घेराबंदी कर पकडने में थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर, सउनि प्रमोद मालवी, प्र.आर. मुकेश गोंडाने, आर. सौरभ सिंह, अखिलेश माहोरे, राजेन्द्र राजपूत एवं अन्य चीता स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा।