सिवनी – मुख्यालय से महज 13 किलोमीटर की दूरी पर जबलपुर रोड से पावर ग्रीड के किनारे से एक रास्ता जाता है जो कि सिमरिया कृषि उपज मंडी होकर सीधे गुरूधाम दिघौरी को जाता है रास्ते पर एक ग्राम पर घौंटी पडता है जो कि जो कि दिघौरी ग्राम पंचायत अंतर्गत आता है इस गाॅव में वर्षो से पानी की किल्लत रही है इसकी मूल वजह यह गाॅव जमीन से थोडी उचाई पर बसा है शायद यह भी एक कारण हो सकता है। जहां ग्राम में जलापूर्ति के लिए एक बोर के माध्यम से वर्षो पहले बनी पानी की टंकी में पानी भरा जाता है जिसके माध्यम से पूरे ग्राम में जलापूर्ति की जाती है लेकिन ग्रामीणो की माने तो अक्सर इस गाॅव में जब भी कोई पर्व कोई त्यौहार आता है तब कुछ ना कुछ ऐसा हो जाता है जिससे गाॅव के सभी लोग गाॅव से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित लगे एकमात्र हैडपंप से पानी लाने को मजबूर हो जाते है इस दौरान स्थिती यह हो जाती है कि कोई साईकिल से तो कोई मोटरसाईकिल से तो कोई अपने सिर पर पानी की गुंडी लेकर पानी अपने घर को ले जाते है।

ग्रामीणो के लिए हैंडपंप और बोर ही एक मात्र पानी का साधन
इस ग्राम में ऐसा कोई जलस्त्रोत नही है जिससे कि पशुओ को पानी पिलाया जा सके एक मात्र पानी का साधन इस गाॅव में या तो एकमात्र बोर है या हैडपंप बोर की मोटर खराब हो जाने पर पंचायत के पास दूसरी बोर का विकल्प नही है जितने दिन मोटर को दुरूस्त होने में लगता है उतने दिन ग्रामीणों को अपने स्वयं के साधन से पानी अपने घर ग्राम से एक किलोमीटर दूर लगे हैंडपंप से पानी लेकर जाना होता है जब मोटर दुरूस्त होकर आती है तब फिर से पानी की टंकी में पानी भरा जाता है और ग्राम में जलापूर्ति होती है।

पानी की टंकी भी है हर घर में नल भी है पर उसमें पानी नही आता
इस व्यवस्था को ठीक करने के लिए पूरे देश में नल जल योजना के तहत हर घर में नल लगाये जा चुके है तो कही – कही नल लगाने का काम जारी है पानी की टंकी लगभग हर ग्राम में बन चुकी है कही – कही तो ग्राम में इन टंकियों के माध्यम से जलापूर्ति भी होने लगी है लेकिन कंपनी की लापरवाही से ग्राम घौंटी में आधे लोगो के पानी मिल रहा है और आधे बिना पानी के ही गुजारा कर रहे है देखने में यह भी आ रहा है कि जिनके घरो में इस योजना के तहत जल नही पहुॅच रहा है वे लोग ग्राम से एक किलोमीटर दूर से पानी लाकर अपने घर का निस्तार करने को मजबूर है। या यू कहे कि सरकार द्वारा हर घर में नल और और उस नल में जल योजना आधी अधूरी रह गयी है नल भी है जल भी है लेकिन लोगो के घरो तक वह जल एलएंडटी कंपनी की लापरवाही के चलते नही पहुॅच पा रहा है।

विधायक दिनेशराय ने भी कंपनी रवैये से है नाराज
इसी बात को लेकर और कपंनी के लापरवाह रवैये को लेकर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने नाराजगी भी व्यक्त की थी लेकिन कंपनी के इस ढुलमुल लापरवाह रवैये के चलते ग्रामीणजन परेशान हो रहे है।

बच्चे त्यौहारो में अपने गाॅव जाने से घबराते है
इसी कारण अक्सर त्यौहारो में पानी को लेकर गडबडी पैदा होती है इसलिए इस गाॅव के बच्चे जो बाहर रहकर पढाई करते है वे अक्सर त्यौहारो में अपने इस गाॅव में जाने से घबराते है उन्हे डर लगता है कि फिर हम गाॅव जायेंगे और हमे फिर से पानी का डिब्बा लेकर ग्राम से एक किलोमीटर दूर लगे हैंडपंप से पानी लाना होगा।
ग्राम के लोगो ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियो से शीध्र ही इस व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है।







