सिवनी – कुछ दिनो से कही नौकरी दिलाने के नाम पर तो कही वाहन शासकीय कार्यालय में लगाने के लिए ठगो के द्वारा लोगो से ठगी करने के मामले प्रकाश में आ रहे है कुछ ऐसा ही एक मामला मगंलवार को प्रकाश में आया जहां शाम लगभग पाच बजे घटना मंे एक युवक की मौत हो गई तो वही एक दपंति को घायल अवस्था में चिकित्सालय भेजा गया। इस मामले में सूत्रो की माने तो बताया जाता है कि युवक हर्षित वर्मा ने ठाकुर दंपति से नौकरी दिलाने के नाम पर 07 लाख रूपये लिये थे जिसके बाद दंपति को युवक ने नौकरी का आर्डर लेने के लिए जबलपुर लेकर गया जहां पर नौकरी का आर्डर ना मिलने की दशा में जबलपुर रोड स्थित साॅंई मंदिर के पास तीनो के बीच विवाद इतना गहराया कि युवक ने दंपति को जान से मारने के इरादे से पहले तो पास रखे धारदार हथियार से घायल किया जिसके बाद हमलावर को हमला करते देख लोगो ने शोर मचाया तो भागते हुए हमलावर ने स्वयं का गला रेत कर इहलीला समाप्त कर ली। जिसमें ठाकुर दंपति में पति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे नागपुर रिफर किया गया है। मामला कोतवाली थाना अतंर्गत का बताया जा रहा हैा