सिवनी – मामला पुलिस से ही जुडा हुआ लखनवाडा थाने से आया है जहां नानकराम पाल द्वारा गोपालगंज के कुलदीप साहू जिसे शराब के केस झूठे केस में फसाने के संबंध में उससे लखनवाडा थाने में पदस्थ एएसआई नानकराम पाल द्वारा फोन द्वारा पैसो की मांग की जा रही थी जिसमें नानकराम पाल किस तरह की बात कर रहा है आप खुद सुन लिजिये जिसके बाद मामले की जानकारी उच्चाधिकारियो को दी गई जिसके बाद नानकराम पाल को पुलिस अधीक्षक ने निलंिबत कर दिया है।
आपको बता दें लक्ष्य उर्फ कुलदीप साहू जो कि गोपालगंज का निवासी है जिसने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 2 अक्टूबर को गोपालगंज में लखनवाडा पुलिस ने शराब पकडी जिसका शिकायकर्ता से कोई लेना – देना नही था शिकायतकर्ता की दुकान शराब दुकान के पास है सिर्फ उसका दोष इतना सा था जिसके बाद नानकराम पाल जो कि एएसआई के पद पर लखनवाडा थाने में पदस्थ थे जिनके द्वारा वर्दी का रौब दिखाकर लोगो को झूठे केस में फसाकर पैसे ऐठने का काम किया करते थे कुछ इस तरह की बात शिकातकर्ता ने बताई आगे शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त शराब के मामले में शिकायतकर्ता को पहले तो झूठे केस में फसाने की धमकी एएसआई द्वारा दी गई जिसके बाद उससे मामला रफादफा करने के एवज में दो हजार रूपये मांगे गए इस मामले में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए एएसआई नानकराम पाल को निलंिबत कर दिया है। जिसका आडियो आप भी सुनिये हालाॅकि सवाददूत न्यूज इस आडियो की पुष्टि नही करता।