सिवनी ( संवाददूत ) – पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह जिला सिवनी के निर्देशन में पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के द्वारा प्रारंभ की गई योजना “धृति” के संबंध में पुलिस लाइन सिवनी कंट्रोलरूम में एक् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्‍त कार्यक्रम में पुलिस परिवार की महिलाऐं एवं बच्चियॉ को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, हैण्‍डक्राफ्ट, हैण्‍डप्रिंट कपड़े , कुकिंग इत्‍यादि कलाओं के माध्‍यम से आय के साधन के रूप में विकसित करआत्‍मनिर्भर बनाने के लिये प्रोत्‍साहित किया गया। पुलिस परिवार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्‍त बनाने के लिये उनके द्वारा बनाये गये, हैण्‍डक्राफ्ट एवं अन्‍य उत्‍पादों की प्रदशर्नी लगाकर बाजार में विक्रय किया जावेंगा ,एवं प्राप्‍त राशि महिलाओं को प्रदान की जावेंगी। इसी के साथ”दिशा लर्निंग सेंटर” में कैरियर काउसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस परिवार के बच्चों से करियर संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कि। प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPSC,SSC,Banking NEET JEE इत्यादि की तैयारी हेतु बच्चों को परीक्षा की तैयारी कैसे करे,उसका सिलेबस,ऑप्शन एलेमिनेशन method पर विस्तृत चर्चा कर बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया तथा बच्चों द्वारा पूछे गये सवालों को जवाब एवम् उनकी समस्याओ का निराकरण भी किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी डी शर्मा, रक्षित निरीक्षक प्रवीण नायडू, सूबेदार शशिकला बहेतवार उपस्थित रहे।