सिवनी,कुरई – दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कुरई वन परिक्षेत्र के पिपरिया बीट के ग्राम रमली में गुरुवार की शाम बाघ के हमले में एक चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। अभी सप्ताह भर भी नही बीता है इसके पहले कुरई में ही बाघ ने एक गाय को अपना शिकार बना लिया था इन घटनाओ के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ समय से बाघ की आवाजाही बढ़ने से लोगो का जंगल और खेतों में जाना खतरे से खाली नही है।


मवेशी चराने जंगल की ओर गया था रतनलाल अंडबे
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमली निवासी 55 वर्षीय रतनलाल अडंबे गुरुवार शाम मवेशियों को चराने जंगल की ओर गया था। इसी दौरान रतनलाल पर बाघ ने अचानक पीछे से हमला कर दिया। हमले में रतनलाल के मुंह और हाथ में गंभीर चोटें आईं। जिसे तत्काल कुरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने घायल को की स्थिति को देखते हुए नागपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया।
क्षेत्र में बाघ के बढते मूवमेंट से क्षेत्रवासियो में दहशत
रमली गांव सहित पिपरिया बीट में पिछले कुछ समय से बाघ की गतिविधि बढ़ी हुई जिसके चलते लोग दहशत में है। ग्रामीणों का कहना है कि मवेशी चराना और खेतों की ओर लोगो का जाना अब खतरे से खाली नहीं है। उन्होंने पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने तथा मानव, वन्यजीव संघर्ष कम करने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा फेंसिंग और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
डीप्टी रेंजर ने खोया आपा
घटना की जानकारी लेने कुरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे मीडिया कर्मियों ने पिपरवानी क्षेत्र के डिप्टी रेंजर बालेश्वर से घटना के संबंध में जानकारी चाही, लेकिन उन्होंने झल्लाकर कहा – “जिसकी वीट है उनसे जानकारी लो, मुझे कुछ नहीं मालूम। विभाग का मामला है।”
उनका यह रवैया मीडिया कर्मियों के प्रति असहयोगपूर्ण रहा और जानकारी देने से साफ तौर पर आनाकानी की।