*-ग्राम ऐरपा के पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता कर वस्त्र प्रदान किया*
*-मंच निर्माण हेतु ग्राम कमकासुर मे विधायक निधि स्वीकृत किया*
*-जाम के हनुमान मंदिर मे दर्शन, पूजन कर भजन संध्या मे सहभागिता किया*
*सिवनी:-* आज दिन *गुरुवार*, दिनांक *22/02/2024* को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश राय मुनमुन ने सायकल यात्रा अंतर्गत द्वितीय दिवस ग्राम मोहगांव से विभिन्न ग्राम होते हुए जाम तक का सफर किया तथा ग्रामीण बंधुओं के बीच पहुंच समस्याओं को सुना और निदान किये जाने अधिकारियों से चर्चा किया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भारतीय जनता पार्टी संगठन की मंशानुरूप गांव चलो अभियान के तहत विधानसभा क्षेत्र मे निकाली जा रही सायकल यात्रा अंतर्गत द्वितीय दिवस विधायक दिनेश राय मुनमुन* ग्राम मोहगांव से ग्राम जाम तक 36 किमी का सफर किया तथा ग्रामीण बंधुओं के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण हेतु निर्देश दिया। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विधायक दिनेश राय मुनमुन* ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रातः 07:00 बजे ग्राम मोहगांव से सायकल यात्रा आरंभ कर ग्राम ढुलबजा, ऐरपा, फुलारा, चारगांव, बिनैकी, कमकासुर, जैतपुर कलां, किशनपुर, मढ़वा, हथनापुर, कन्हरगांव होते हुए ग्राम जाम पहुंचकर हनुमान मंदिर मे पवन पुत्र हनुमान जी के दर्शन व पूजन कर आयोजित भजन संध्या मे सहभागिता किया। इसके अलावा रात्रि विश्राम ग्राम जाम मे करेंगे। सायकल यात्रा अंतर्गत विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी ने ग्राम ऐरपा निवासी पीड़ित श्रीमती झमको बाई यादव जी के निवास पहुंचकर परिजनों को स्वयं की ओर से 5 हजार रुपए नगद व वस्त्र प्रदान किया। तथा गत दिनों उनके घर पर गैस सिलेंडर फट जाने की घटित हुई घटना से हुए नुकसान पर ग्राम सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र प्रशासनिक सहायता प्रदान करने निर्देश दिया। वहीं ग्राम कमकासुर मे पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास मंच निर्माण के लिए विधायक निधि से 01:00 लाख की स्वीकृति प्रदान किया। वहीं सायकल यात्रा के दौरान गांवों मे पहुंच रहे विधायक दिनेश राय मुनमुन ग्रामीणों द्वारा का फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर कपिल पांडे , राम वर्मा , सुरेश सनोडिया , मुकेश बघेल , श्याममिलन पांडे , नितेन्द्र गुड्डू बघेल , बृजेश राजपूत , बसंत बघेल , राज भगवत पटेल , एहफाज खान , अजय साहू , चंदू बघेल , राज सनोडिया , विनय बघेल , रजनीश सनोडिया , नीतेश सनोडिया , मोहन साहू , नमन साहू , यशवंत बघेल , कपिल तिवारी , शंकर दाहिया बलराम पटेल , राकेश सनोडिया , ओमनारायण ठाकुर , आशु दुबे , कृष्णकांत ठाकुर (कृष्णा पटेल), दीपक सेंगर , परसराम सनोडिया जनपद सदस्य, मेसराम सनोडिया , योगेन्द्र जैन , राजेश ठाकुर , बंटी सनोडिया , दिनेश मालवीय , धनेन्द्र ठाकुर , डा राजेश , यशवंत ठाकुर , प्रदीप ठाकुर , गोलू सनोडिया , नंदकिशोर बघेल , रीतेश सनोडिया , संजय डहेरिया , राकेश ठाकुर , रामनरेश ठाकुर , धीरज नामदेव , राहुल बरमैया , दीपक सेंगर , संजू सनोडिया जी, राधेश्याम बघेल जी, कैलाश वर्मा , रघुराज वर्मा सहित जेष्ठ-श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्रामीण बंधुओं की गरिमामय उपस्थिति रही।