सिवनी – जिले के बरघाट विकासखंड मुख्यालय एवं बीते दिनो आदिवासी व्यक्ति से मारपीट और परिवार की 14 एकड जमीन को नोटरी करवाने के विरोघ में गुरूवार को आदिवासी समाज व एससीएसटी समन्वय समीति बरघाट द्वारा स्थानीय बस स्टैण्ड में धरना देकर अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
घटना के विरोध में आदिवासी समाज के लोगो ने षांतिपूर्ण तरीके से राश्ट्रपति राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बरघाट एसडीएम को सौपा। इससे पहले बस स्टैण्ड अंबेडकर मैदान मे बडी संख्या में एकत्रित लोगो को आदिवासी नेताओ ने संबोधित किया। जिसके बाद नगर के प्रमुख मार्गो से होकर आदिवासी समाज के लोगो ने बरघाट एसडीएम कार्यालय पहुॅचकर एसडीएम हो घटना के सबंध में विभिन्न मांगो का ज्ञापन सौपा। आदिवासी समाज के धरना आंदोलन को देखते हुए पूर्व से ही पुलिस प्रषासन चुस्त और दुरूस्त होते हुए प्रषासन ने चैकसी बढा दी थी। धरना आंदोलन के दौरान कही भी अप्रिय स्थिति निर्मित नही पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी से नही हो पाई। गुरूवार को सुबह से ही बरघाट नगर में जिले का पुलिस बल और आला अधिकारियो ने तैनात रहकर पूरे बंद और धरना प्रदर्षन पर पैनी नजर बनाये रखी। मौके पर रक्षित केन्द्र सिवनी के अलावा छपारा बरघाट डूंडासिवनी लखनवाडा और कोतवाली का बल सहित अधिकारियो – कर्मचारियों ने मोर्चा संभाले रहा। तो वही परिस्थिति जायजा लेने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी षर्मा भी बरघाट पहुॅचे। सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट में बुलाए गए बंद और धरना प्रदर्षन में बरघाट सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रो से आदिवासी समाज के लोग घटना पर विरोध दर्ज कराने पहुॅचे। आदिवासी समाज ने बरघाट निवासी संतोश काकोडिया के साथ हुई घटना की घोर निंदा करते हुए आरोपियों को कडी सजा देने की मांग ज्ञापन में कही। 29 दिसंबर को आरोपित अजय सूर्यवंषी,भोला उर्फ राजेन्द्र सूर्यवंषी,सांतम सूर्यवंषी,विक्की उर्फ सौरभ सूर्यवंषी,मन्नू उर्फ धनज्जंय सूर्यवंषी संजय सूर्यवंषी ने पीडित पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर जातिसूचक गंदी गालियां देकर लात जूतो से मारपीट की और गाडी में बैठाकर अपने घर ले गए। इसके बाद घर का दरवाजा बंद करके लाठी प्लाश्टिक के पाईप लोहे के पाईप बेल्ट आदि से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपित विजय सूर्यवंषी के उकसावे पर परिवार के अन्य आरोपित सदस्यों ने पीडित की सास पुश्पा तेकाम व अन्य स्वजनो को जबरन भोला उर्फ राजेन्द्र सूर्यवंषी के घर ले जाकर बंधक बना लिया। इसके बाद पीडित संतोश काकोडिया को लोहे की पेंचिस से षरीर के त्वचा पैरो के नाखून की चमडी को खीच कर प्रताडित किया गया। आगे ज्ञापन में बताया गया कि 30 दिसंबर 2023 को भोला उर्फ राजेन्द्र सूर्यवंषी व अजय सूर्यवंषी ने पीडित की सांस से उसकी जमीन के दस्तावेज लेकर घर बुलाया। तहसील कार्यालय बरघाट में जमीन संबंधी स्टाम्प पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिए गए। एसडीएम को सौपे गए ज्ञापन में आरापितो पर धारा 324 भादवि बढाने के अलावा बरघाट तहसील परिसर में आरोपितो को लाभ पहुंचाने भूमि संबंधी एग्रीमंेट व नोटरी करने वाले अर्जीनवीस व सेवा प्रदाता का लायसेंस रदद करने की मांग की गई है । साथ ही प्रकरण में मुख्य आरोपित विजय सूर्यवंषी व उनके परिवार के सदस्यो पर नगर परिशद बरघाट व नहर ( जल संसाधन विभाग ) की षासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप लगाए गए है। जिसकी उच्चस्तरीय जाॅच कर आरोपितो के अवैध कब्जे को ध्वस्त किये जाने की मांग गई है