सिवनी – पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को गौवंश तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट ललीत गठरे के मार्गदर्शन में गौवंश परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस थाना कुरई के द्वारा कार्यवाही की जा रही है दिनांक 23-24 फरवरी 2024 की दरम्यानी रात्री को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जबलपुर तरफ से एक कंटेनर वाहन ट्रक क्रमांक यू.पी. 21 सी.एन. 0710 पर मवेशी भरकर नागपुर हैदराबाद के तरफ कंटेनर जाने वाला है। सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे नागपुर तरफ जाने वाले मार्ग थाने के सामने वाहन चेकिगं लगाई गई और थाने से करीबन 07 कि.मी. आगे नागपुर मार्ग ग्राम पचधार पर भी वाहन चेकिंग लगाई गई, तभी वाहन कंटेनर क्रमांक यू.पी. 21 सी.एन. 0710 सिवनी तरफ से आते दिखाई दिया रोकने पर चालक के द्वारा नही रोका गया। जिसका पीछा करने पर ग्राम पचधार के पास भी वाहन चेकिंग लगी होने से कंटेनर चालक और उसके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति को मय कंटेनर वाहन के पकडा गया कंटेनर वाहन को खोलकर देखा गया जो उसके अंदर ठूंस ठूंस कर 42 नग मवेशी नाटा बैलों को निर्दयता पूर्वक उनके सिर पैर बांधकर भरा गया था। चालक का नाम पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद आजम पिता मुख्तार आजम उम्र 27 साल निवासी अकबरपुर थाना सल्लापुर जिला ईलाहाबाद (प्रयागराज) उ.प्र. और उसके साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पिता अब्दुम मजीद उम्र 35 साल निवासी ग्राम दौलतपुर थाना कढौ जिला कौशबीं उ.प्र. का होना बताये। जो उक्त मवेशियों से भरा हुआ कंटेनर को गौशाला में लेजाकर मवेशियों को गौशाला दाखिल करने पर 42 नग नाटा मवेशी को गौतस्करों से मुक्त कराकर गौशाला के सुपुर्द किया गया। वाहन कंटेनर मवेशियों सहित जप्त कर दोनो आरोपियों को गौवंश की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया, उनि ओ. पी. धौलपुरी, प्र.आर. 384 शिवकुमार, आरक्षक. 626 अविनाश पाण्डेय, आर. 709 विनोद उईके की सराहनीय भूमिका रही।