सिवनी – बरघाट नगर के माॅ महामाया अस्पताल में सोमवार को ब्लड डोनेषन कैंप का आयोजन डाक्टर प्रज्ञा के जन्मदिन के अवसर पर किया गया जिसमें 63 युवा और युवतियों ने ब्लड डोनेट किया इस अवसर पर डॉ प्रज्ञा ने बताया कि मानव षरीर में जो ब्लड होता है उसका कोई विकल्प नही है इस कारण हमें साल में कम से कम 2 बार ब्लड डोनेट करना चाहिए,समाज के लिए हम कुछ कर पाते है हमारे षरी में पाॅच से छह लीटर ब्लड होता है उसमें से यदि हम 300 एमएल ब्लड देकर किसी की जान बचा पाये इससे बडा कोई उपकार नही। कैंप में 51 युवा और युवतियों ने ब्लड डोनेट किया। डॉ प्रज्ञा सूर्यवंशी ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों मे जागरूकता जरूरी है। खून का एक-एक कतरा बेहद अमूल्य है। इमरजेंसी समय में किसी को नव जीवन प्रदान करने में बेहद ही सहायक है। रक्तदान शिविर के आयोजन से निःसंदेह कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है । जो अपने आप में बेहद सार्थक कदम है। डॉ प्रज्ञा सूर्यवंशी ने कैम्प में आये सभी रक्तदाताओ और हॉस्पिटल स्टाफ को अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ बधाई दी है।