सिवनी – दिनांक 26-02-2024 को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 रेलवे स्टेशनों तथा 1500 रोडओवर ब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास उद्धघाटन राष्ट्र को समर्पण किया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर महल के अंतर्गत पूर्व में तीन रेलवे स्टेशन गोदिया, बडसा तथा चांदाफोर्ट रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास किया गया था। अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के 12 स्टेशन – सुभाष चंद्र बोस इतवारी, कामठी, भंडारारोड, तुमसररोड, डोंगरगड, राजनांदगांव, बालाघाट, नैनपुर, मंडलाफोर्ट, सिवनी, आमगांव व छिंदवाड़ा का शिलान्यास किया गया हैं। इन स्टेशनों के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना हेतु कुल अनुमानित रानि लगभग 222 करोड़ हैं। मध्य प्रदेश राज्य में रेल विकास कार्यों के लिए वर्ष 24-25 के बजट में कुल 15143 करोड़ रु आवंटित किये गए हैं। नागपुर मण्डल के अंतर्गत अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मध्यप्रदेश के पांच स्टेशन शामिल हैं। ( अनुमानित लागत = बालाघाट-8.03 करोड, छिंदवाडा-17.23 करोड, मंडला फोर्ट- 13.55 करोड़, सिवनी- 14.46 करोड़ व नैनपुर-17.86 करोड़.) अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, स्टेशन पहुंच, बेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट एस्केलेटर, स्वच्छता, स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यागजन के अनुकूल सुविधाएं, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज स्टेशन कार्यालय भवन में सुधार आदि योजनाएं शामिल हैं। पुनर्विकास के बाद इन रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा का अनुभव होगा। इसके अलावा मंडल के विभिन्न खंडो पर कुल 64 रोडओवर ब्रिज व अंडरपास का भी शिलान्यास उद्धघाटन राष्ट्र को समर्पण किया जायेगा । रेल समपारो पर होने वाली अनचाही दुर्घटनाओं को रोकने व इस से उबरने हेतु मंडल द्वारा रोड ओवर ब्रिज रोड अंडर ब्रिज का निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि सुरक्षित, संरक्षित तथा निर्वाध गति से ना केवल ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित करना है बल्कि लेवल क्रॉस करने वाले व्यक्तियों, वाहनों आदि को भी निर्वाध गति एवं सुरक्षा के साथ ट्रेक क्रॉस करने की सुविधा उपलब्ध कराना हैं। . 554 रेलवे स्टेशनों तथा 1500 रोडओवर ब्रिज व अंडरपास का माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास दिनांक 26-02-2024 को सुबह 12.30 बजे किया गया, वहीं इन स्टेशनों व अन्य लोकेशनों पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक, गणमान्यजन, जनसमुदाय, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित रहें। आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न 86 स्कूलों के लगभग 11148 विद्यार्थी शामिल हो रहे ं और 1025 विधार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर सिवनी विधायक दिनेष राय मुनमुन,भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे,नरेन्द्र टांक,पूर्व जिलाध्यक्ष वेदसिंह ठाकुर,पप्पू सोनी,के.के.चतुर्वेदी,नरेन्द्र गुडडु ठाकुर,रिसभ चैरसिया,कपील पांडे,नगरपालिका अध्यक्ष षफीक खान,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीना बिसेन,संजू मिश्रा सहित हजारो की संख्या मे नगर के के गणमान्य महिला पुरूश षामिल रहे।







