सिवनी – पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जी.डी. शर्मा, एसडीओपी सिवनी पुरूषोत्तम मरावी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. राजेश कुमार दुबे व्दारा थाना क्षेत्र मे लगातार कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 13-14/03/2024 को दरमियानी रात्री मे अवैध शराब परिवहन की मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी बंडोल द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुएँ तत्काल टीम का गठन कर ग्राम कुकलाह रोड मे राईस मिल के पास मुखबिर सूचना से प्राप्त हुलिया के आधार पर सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर क्रं. केए -05-एएच-1767 को रोककर चैक किया गया जिसमे कुछ चैकोर खाकी रंग की पेटियां रखी पायी गयी, जिसको खुलवाकर चेक करने पर 03 पेटी अंग्रेजी शराब सन्नीरम, 05 पेटी देशी मसाला शराब व 02 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 10 पेटी शराब कीमती करीबन 45,500 रू. मिली इस मामले मे ंदो आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया आरोपी गणो के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपियो को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया व जैल वारंट बनाये जाने पर जेल दाखिल कराया गया है। इस मामले में योगेश पिता उमाशंकर ठाकुर उम्र 38 साल निवासी सादक सिवनी थाना छपारा (2) अमित इनवाती पिता अशोक इनवाती उम्र 20 साल निवासी सरडिया थाना छपारा को गिरफतार कर उनके पास से 10 पेटी अंग्रेजी देशी शराब कीमती 45500- रू. जप्त किए गए। इसके अलावा स्वीफ्ट डिजायर क्रं. केए-05-एएच-1767 (कीमती करीब 04 लाख ) भी जप्त की गई है। इस मामले में पुलिस थाना बंडोल के थाना प्रभारी राजेश कुमार दुबे, सउनि. राजेन्द्र नागवंशी, सउनि मयाराम धुर्वे, प्र.आर. अमरलाल, नौसाद खेरो, सुखराम कुमरे आर. सतीश पाल, राकेश मार्को, नीरज राजपूत, सै. रामदास बंजारा म. आर. मालती डेहरिया का योगदान सराहनीय रहा।