सिवनी ( संवाददूत ) – गत 11 अगस्त रविवार को प्राचीन श्री सूर्य मंदिर टैगोर वार्ड में हरियाली महोत्सव का कार्यक्रम उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया । इस अवसर पर विभिन्न विधाओं के कार्यक्रम में मातृशक्तियो ने उत्साह के साथ सहभागिता की सावनी छटा के इस पारंपरिक कार्यक्रम में मेंहदी, मातृशक्ति के सोलह श्रंगार की गरिमापूर्ण उपस्थिती में कार्यक्रम को आकर्षक बनाते हुये पूरे वातावरण को मनोहारी बना दिया । कार्यक्रम में सावन के झूलों का आनंद लेते हुये उपस्थित महिलाओं ने अनेक कार्यक्रम संपन्न किये ।
कार्यक्रम के मार्गदर्शक भाई संतोष अग्रवाल एवं सभी सामाजिक संगठन की बहने की उपस्थिति रही भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष पूर्व सांसद एवं पूर्व विधायक श्रीमती नीता पटेरिया भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला उइके जिले की महामंत्री सुश्री रानी बघेल, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष एवं श्री सूर्य मंदिर की अध्यक्ष श्रीमती आराधना चैरसिया, चैरसिया समाज के अध्यक्ष श्रीमती माधुरी चैरसिया, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष कृष्णा सोनी, बाल स्वरूप हनुमान मंदिर से राय दीदी एवं समस्त मंडल शिव शक्ति मंदिर से उषा चैधरी, उषा ठाकुर एवं समस्त मंडल कलार समाज से अर्चना राय, जगदीश मंदिर मंडल से पार्वती साहू, श्री राम मंदिर मंडल से लक्ष्मी चैरसिया, सुनीता शुक्ला, साहू समाज से पुष्पा साहू, जैन समाज से अंजलि जैन, वैश्य समाज से रितु दहिकर, जन समस्या निवारण केंद्र मेहरा समाज से पार्वती डहरिया, श्रीमती पुष्पा मेहंदी रत्ता पंजाबी समाज से रनजीत कौर, ब्रम्ह कुमारी से गीता दीदी शिव शक्ति महिला मंडल सिंह वाहिनी महिला मंडल शकुंल तिवारी, आशा सनोडिया, राधे-राधे मंडल गोस्वामी समाज राधा कृष्ण महिला मंडल खैरी टेक शिव मंदिर महिला मंडल गांधी वार्ड पटवा समाज के अध्यक्ष संगीता पटवा एवं समस्त मंडल कृष्ण मंदिर महिला मंडल छत्तीसगढ़ महिला मंडल अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्रीमती संगीता गौर एवं रंजन चैहान मंजुला कौशल रितु श्रीवास्तव जी सामाजिक समरसता संगठन सनी टेकरी मंदिर अध्यक्ष रुकमणी सनोडिया, अंजू तेलंग जी अनीता राठौर एवं अन्य नगर की सभी उपस्थित बहनों ने उतसाह और आनंद के साथ हरियाली तीज के कार्यक्रम को संपन्न सपंन्न किया ।