सिवनी – नगर में इन दिनो नकली सामान का चलन इस समय दुकानदारों के लिए कोई बड़ी बात नहीं रह गई है जिसके चलते व्यापारियों के हौसले बुलंद है और नगर ही नहीं पूरे जिले में इसको रोकना प्रशासन के लिए चुनौती भरा है जिसका जीता जागता उदाहरण आज नगर में देखने को मिला जहां लोकतंत्र का चैथा स्तंभ कहां जाने वाला मीडिया पर ही आज प्राणघातक हमला देखना और सुनने को मिला इस मामले में डुंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि मामला अभी जीरो में कायम किया गया है इस पूरे मामले में पुलिस जाॅच में जुट गई है।
’ये हैं मामला’
जिले से प्रकाषित हंटर समाचार पत्र के संपादक माधव सिंह बघेल ने बताया कि मैंने अपनी कार को 5 महीने पहले रिपेयरिंग के लिए बीझावाड़ा स्थित सुधीर मोटर्स में दिया था जो लगभग दो से तीन महीने के बाद मोटर संचालक ने कर सुधारकर मुझे दिया और कुछ दिन पूर्व जब कार में कुछ समस्या होने लगी तो मैं और मेरे मित्र राजू खान के साथ कल दोपहर में हम दोबारा सुधीर मोटर्स गाड़ी को चेक कराने गए जहां ट्रायल के बाद गाड़ी की रिपेयरिंग शुरू होने ही वाली थी कि अचानक मेरी गाडी के कुछ पार्ट्स में मेरी नजर कार पर गई जहां मेरे द्वारा बोला गया कि मेरी कार में जो सामान आपके द्वारा लगाया गया है वह सामान पुराना या डुप्लीकेट है जिसकी शिकायत में संबंधित थाने में आपके खिलाफ शिकायत दर्ज करूंगा और जैसे ही यह शब्द निकाला तो मोटर संचालक सहित वहां के कर्मचारियों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया बीच बचाव के लिए अगर राजू खान नहीं आते तो बड़ी दुर्घटना मेरे साथ घट सकती थी इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अभी जांच में जुटी है।
’जिले के मीडिया कर्मियों ने कि घोर निन्दा’
वही इस घटना की जानकारी लगते ही सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के पत्रकारों ने इस घटना की घोर निंदा की साथ ही दोशियो के उपर कडी कार्यवाही के साथ ऐसे संचालक सुधीर ठाकुर जो ग्राहको के साथ धोखाधडी करते है उनके सहित कर्मचारी के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि दोबारा पत्रकारों के ऊपर ऐसा कृत्य करने से पहले व्यापारी और असामाजिक तत्वो सहित गलत काम करने वाले व्यापारियों को हजार बार सोचना पड़े ।
’सुधीर मोटर्स जैसे सर्विस सेंटर से रहे सावधान’
वही नगर ही नहीं पूरे जिले के ग्राहक ऐसे सर्विस सेंटर में अपने वाहन का किसी भी तरह का काम कराने से पहले ग्राहक रहे सावधान क्योंकि इस सर्विस सेंटर में पहले भी ग्राहकों ने आरोप लगाया था कि इस केंद्र में पार्ट्स बदलने का काम के साथ-साथ ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी भी सुनने को मिली थी अगर पत्रकारों के साथ ही ऐसी धोखाधड़ी होती है तो सोचो आम नागरिकों के साथ क्या होता होगा इसका जीता जागता उदाहरण आज इस सर्विस सेंटर में देखने को मिल ही गया। जब ग्राहक ने गलत का विरोध किया तो उसके उपर जनलेवा हमला करने से भी सर्विस सेटर वाले नही चूके।
’फर्जी क्लेम का मास्टरमाइंड है सुधीर मोटर्स’
वहीं अगर इस सर्विस सेंटर में इंश्योरेंस कंपनियां सही तरीके से जांच करने तो इंश्योरेंस का मामला सामने आ जाएगा क्योंकि इस सर्विस सेंटर में फर्जी क्लेम के मामले में बिल देने में मास्टरमाइंड है।