सिवनी – नवम्बर का महिना है और ठंड ने जेार पकड लिया है ऐसे में लोग अपने अपने घरो में रात होते ही दुबककर कोई रजाई को तो कोई अलाव का सहारा लेने लगे है ऐसे में कई सारे ऐसे पशु पालक भी है जो आज भी अपने घर के पालतु पशुओ को उन्हे ठंड से बचाने कई सारे प्रयास करते है लेकिन हमने देखा नगर के कबीर वार्ड डूंडासिवनी के ज्ञानी मोहल्ले में रात के 10 बजे एक छोटे से गाय के बछडे को हमने खुले में देखा जो ठंड में कुडकुडा रहा था लेकिन उसके मालिक को इसकी फिक्र नही थी तो वही दूसरी ओर कई एनजीओ है जो इस दिशा में काम करने का दावा करते है और शासन से इसके एवज में फंड भी लेते है लेकिन यह एक उदाहरण है ऐसे एनजीओ सडको पर बैठने वाले जानवरो जिनकी वजह जाने कितनी दुर्घटनाये होती है इस दिशा में नगरपालिका और एनजीओ को ध्यान देना होगा और लापरवाहो के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए।