सिवनी – बहुत दुःख के साथ सूचित कर रहें हैं की रामस्वरूप फतेचन्द अग्रवाल के छोटे भाई श्री राम जी लाल अग्रवाल जी की धर्मपत्नी ( प्रकाश,तारेश,मनीष,छुट्टन और पिंटू ) की माता जी बिमला बाई अग्रवाल का आज देहांत हो गया है वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गई है जिनका अंतिम संस्कार 23 दिसम्बर 2024 सुबह 10 बजे निज निवास अग्रवाल कॉलोनी से रखा गया है। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणो में स्थान देवे तथा उनके परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । ओम् शांति ।