सिवनी – मेरे पिता जब ग्रहमंत्री थे तब उनके द्वारा पुलिस विभाग के कर्मचारियो के कल्याण के लिए बहुत सारे काम किये गए और जहां भी उनके द्वारा काम किया गया उनका असर मुझपर थोडा ना थोडा तो आएगा ही तो मै कोशिश करता हूॅं

कि उनके जैसा तो कभी बन नही सकता लेकिन उनके बताए मार्गो पर चलकर मै जनता की सेवा कर सकूं उक्ताशय के उदगार केवलारी विधायक ने मध्यप्रदेश पुलिस पेंशनर्स संघ के कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर कही आपको बता दे वर्ष 2003 में जिले में पदस्थ रहे पुलिस अधीक्षक श्री वाते साहब के बेटे की मृत्यु एक सडक हादसे में हो गई थी उन्ही की याद में नगर के सिमरिया रोड पर पुलिस कालोनी में एक भवन बनाया गया था

उस भवन का उददेश्य पुलिस वालो के परिवार वालो के लिए समर्पित था लेकिन वर्षो से भवन देखरेख के अभाव में जर्जर हो चुका था जिसकी अनुमति संघ के सदस्यो ने पुलिस अधीक्षक से लेकर भवन का कायाकल्प करवाकर उसमें अपना कार्यालय स्थापित किया है इस भवन का उदघाटन 17 जनवरी 2003 को मध्यप्रदेश शासन के वन एवं परिवहन मंत्री ठाकुर हरवंशसिंह द्वारा सम्पन्न हुआ था

इस अवसर पर भवन का पुलिस पेंशनर्स कार्यालय के रूप में रिबन काटकर ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह ने भवन का उदघाटन किया इस अवसर पर उनके द्वारा तीन लाख पच्चीस हजार रूपयो की घोषणा गार्डन हेतु तार फैसिंग एवं साउंड सिस्टम के लिए की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा,संघ के संरक्षक वी.के बाबरिया रिटायर्ड डीएसपी,कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीप डहरवाल,लेखराम सिंह,श्री अग्निहोत्रीजी,गंगाराम चंद्रवंशी,मंगलसिंह धुर्वे,थानसिंह धुर्वे,उपाध्यक्ष युधिष्ठिर अवस्थी,नंदलाल चौकसे,रमेश मिश्रा,महेन्द्र मिश्रा सचिव,कोषाध्यक्ष रमेश मानेश्वर,संगठन सचिव रमाकांत ठाकुर गंगाराम चन्द्रवंशी , मंगल सिंह धुर्वे , कानूनी सलाहकार गोपाल प्रसाद सनोडीया , मोहन सिंह पटेल , ब्रजकिशोर बाबरिया, लेखराम सिंह , रमेश मिश्रा , कन्हैया नाविक ,जमना प्रसाद दुबे , शंकर लाल वर्मा , हीरामन तिवारी समेत समस्त संघ के सदस्य गणों की उपस्थिति रही। सहित अन्य सदस्यगण एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।