विधायक की तारीफ करने पर मिला नोटिस

सिवनी – विगत दिनो पानी की जैसे ही नगर में त्राही – त्राही मची उसी बात को लेकर नगरपालिका के अध्यक्ष शफीक खान द्वारा एक चैनल को दिया बयान जैसे ही वायरल हुआ जिसके बाद काग्रेस में भूचाल आ गया जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष ने नगर में हो रहे विकास कार्यो को लेकर सिवनी विधानसभा के विधायक दिनेश राय मुनमुन की खुले दिल से तारीफ कर दी कि जितने भी विकास कार्य हमारे नगर में हो रहे है

उन योजनाओ को लाने में सिवनी विधायक का विशेष योगदान है इसी बात को लेकर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पप्पू खुराना द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष शफीक खान जलकर्म सभापति चंदनसिंह खताबिया द्वारा विगत दिनो जल संकट को लेकर भाजपा विधायक की झूठी तारीफ का हवाला देते हुए बताया गया कि सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने पर कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जबकि यह सिद्ध हो चुका है कि बालाघाट सांसद एवं सिवनी विधायक के कहने पर मार्च के अंतिम सप्ताह में भीमगढ बांध से 1000 क्यूसेक पानी बालाघाट को दिये जाने से यह अभूतपूर्व जल संकट निर्मित हुआ है। शफीक खान एवं चंदनसिंह खताबिया को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 3 दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने हेतु नोटिस जारी कर,इस मामले में जिला कांग्रेस की अनुशासन समीति को सौप दिया गया है।







