’सिवनी – नगर के तिलक वार्ड मैं चल रहे ओवर ब्रिज के कार्य के दौरान रायसिंह कंपनी के द्वारा इस वार्ड की पाईप लाईन को जेेेेेसीबी द्वारा उखाड़ दिया गया है जिससे आम जनता नवतपा के चिलचिलाती धूप में हो रही परेशान! तिलक वार्ड के लोगो ने जल समस्या के कारण नागपुर रोड में किया चक्का जाम लेकिन तिलक वार्ड के लोगो के द्वारा बताया गया है यह समस्या कई दिनो से हो रही है और इस वार्ड में खराब पानी दिया जाता हैं और नगर पालिका के द्वारा दो दिनों के बाद एक टैंकर भेजा जाता है तिलक वार्ड के पार्षद राहुल बघेल को जु तक नही रैग रही है इस से यह पता चलता है की नगरपालिका के अधिकारी को फर्क नही पड़ रहा हैं कलेक्टर से निवेदन हैं इस वार्ड हो रही पानी की समस्या का समाधान करे और विधायक से निवेदन हैं एक बार इस वार्ड का जायजा ले।







