सिवनी – नगर के बुधवारी बाजार क्षेत्र में वर्षों से पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इसे लेकर पुरानी थोक सब्जी मंडी की रिक्त भूमि में पार्किंग की व्यवस्था करने कई बार प्रशासन निर्देश दे चुका है। नगर पालिका की बैठकों में भी इस भूमि को पार्किंग के लिए प्रस्तावित किया जा चुका है। पिछले सप्ताह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में भी कलेक्टर निर्देश दे चुकी हैं।
इसके बाद भी नगर पालिका के अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस काम में सुस्ती दिखा रहे हैं। पार्किंग के अभाव में सड़कों पर वाहनों के खड़े होने के कारण न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है बल्कि हादसे के आशंका भी बनी रहती है।
ग्राहकों के साथ दुकानदार भी परेशान

लोगों का कहना है कि नगर के सबसे व्यस्त बुधवारी क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था होना आवश्यक हो गया है। मुख्यालय के अलावा आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग खरीदी करने यहां पहुंच रहे हैं। इससे बाजार में वाहनों का दबाव बढ़ते जा रहा है। पार्किंग के आभाव में ग्राहकों को सड़क पर ही वाहन खड़े करना पड़ रहा है।
ऐसे में ग्राहकों के साथ दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार सोनू मिश्रा, संजू साहू, नमन जैन सहित अन्य लोगों ने बताया के उनकी दुकानों के सामने बड़ी संख्या में वाहनों के खड़े होने से ग्राहकी पर असर पड़ रहा है। साथ ही यातायात पुलिस भी कार्रवाई करती है।
बाजार में खरीदी करने पहुंचे रमेश मर्सकोले, जितेंनेद्र भांगरे ने बताया कि बाजार में वाहनों की पार्किंग को लेकर भारी समस्या है। दुकानदार सड़क पर वाहन खड़े करने पर कई बार चालानी कार्रवाई हो जाती है। ऐसे में प्रशासन को कार्रवाई करने के पहले पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए।
यहां भी होती है परेशानी

बुधवारी बाजार के अलावा शहर की सबसे व्यस्त नेहरू रोड में पार्किंग का होने से दिन में कई बार जाम लग रहा है। शुक्रवारी से नगरपालिका तक नेहरू रोड पर विभिन्न दुकानें संचालित हैं। इन दुकानों के सामने सड़क पर ग्राहकों के वाहन बड़ी संख्या में खड़े रहते हैं। सबसे ज्यादा जाम की स्थिति नगर पालिका से छोटी पुलिस लाइन पहुंच मार्ग तक बनती है।
व्यवस्था सुधारने के प्रयास जारी

नगर पालिका सीएमओ आरके कुर्वेती का कहना है की पुरानी थोक सब्जी मंडी की खाली भूमि पर पार्किंग के व्यवस्था करने पर विचार कर जल्द निर्णय लिया जाएगा। बुधवारी बाजार में फैल रही व्यवस्था को सुधारने प्रयास किए जा रहे हैं।
अतिक्रमण पर जारी कार्रवाई

नगर पालिका अध्यक्ष शफीक खान का कहना है कि मछली बाजार के पास पार्किंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। दुकानदारों को भी अनाउंस कर जानकारी दी जाएगी कि वह आने वाले ग्राहकों को अपने वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल भेजे। नगर की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए दादू धर्मशाला से कचहरी चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की जा रही है।