सिवनी – शुक्रवार 20 सितम्बर को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के दल द्वारा सिवनी शहर में स्थित मिष्ठान भंडार में चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से नमूना संग्रहित किये गए एवं शासकीय माध्यमिक शाला महावीर वार्ड सिवनी, सरस्वती विद्या पीठ गायत्री मंदिर बारापत्थर पहुंच कर छात्र एवं छात्राओं को मिलावट के स्पॉट परीक्षण से अवगत कराया गया। गुप्ता स्वीट्स कालीचैक,नटराज स्वीट्स, वैशाली राजपुरोहित,शर्मा स्वीट्स से आकस्मिक निरीक्षण कर नमूने संग्रहित कर चलित खाद्य प्रयोगशाला से जांच किये गए।छात्र एवं छात्राओं को मिलावट के स्पॉट परीक्षण से अवगत कराया
छात्र एवं छात्राओं को मिलावट के स्पॉट परीक्षण से अवगत कराया