पुलिस भी कार्रवाई नही कर रही आखिर घंसौर पुलिस के उपर किसका है दबाव
सिवनी – जब किसी दंबग व्यक्ति के द्वारा किसी गरीब निसहाय की भूमि पर बलपूर्वक कब्जा कर लिया जाये और प्रशासन का निर्णय वह मामने से इंकार कर तो नियम के मुताबिक ऐसे अपराधियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए लेकिन ऐसे क्षेत्र में कई सारे मामले है जहां दंबगो के द्वारा अवैध तरीके से किसी की निजी भूमि पर मकान पर या शासकीय भूमियो पर वर्षो से कब्जा जमाकर बैठे हुए है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जहां घंसौर तहसील अंतर्गत ग्राम दारोट कला के थम्मन गोल्हानी ने जनसुनवाई में कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि पीडित के प्लाट पर ग्राम दारोट के ही शेख रफीक पिता रमजान एवं शेख ईस्माईल पिता शेख रमजान ने अवैध कब्जा किये थे जिसका केस पीडित के द्वारा अवैध कब्जा हटाने को लेकर माननीय न्यायालय में लगाया था जिसमें अनुविभागीय अधिकारी लखनादौन ( घंसौर ) के समक्ष दिया था जो कि उनके द्वारा आदेश कर दिया गया था लेकिन अवैध कब्जाधारी ने अपना अवैध कब्जा नही छोडा इसी बीच अवैध कब्जाधारी के द्वारा लाॅकडाउन के समय पीडित की भूमि पर बाउड्रीवाल बना ली गई है पीडित ने अवैध कब्जाधारी के इस रवैये से परेशान होकर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई लेकिन पुलिस प्रशासन भी इस मामले मे ंढुलमुल रवैया अपनाये हुए है आखिर में थकहारकर पीडित कलेक्टर के पास न्याय पाने की गुहार लगाई है अब देखना होगा कि पीडित को कब तक न्याय मिल पाता है।