सिवनी – जिले के डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग अपराधों में संलिप्त आरोपियों को रात्रि के समय पकड़ने गई डूंडा सिवनी पुलिस पर एक आरोपी ने फायरिंग कर दी। जिसमें प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर जो कि अपना कर्तव्य का निर्वहन करते समय गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल नागपुर रेफर कर दिया जिसके बाद नागपुर में उपचार के दौरान राकेष ठाकुर का दुःखद निधन हो गया । पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गोली मारने वाला आरोपी भिंड का रहने वाले हैं। जो मौके से फरार हो गया है। 3 अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।