सिवनी – मंगलवार को कलेक्टर के पास जनसुनवाई में सब्जी व्यापारियो का एक जत्था आवेदन लेकर पहॅुचा जहां व्यापारियो ने बताया कृषि उपज मंडी में कुछ व्यापारियो को वर्षो पहले दुकाने आवंटित की गई थी जिसके एवज मे उनसे धनराषि भी मंडी प्रषासन को जमा कर दी गई लेकिन इसके बावजूद उन्हे उनका हक उनका भूखंड उन्हे मिल नही मिल पाया है इस बात को लेकर समस्त ऐसे व्यापारी जिन्हे दुकाने नही मिल पाई है वे अपना हक पाने जिला कलेक्टर से गुहार लगाने कलेक्टेªट पहुॅचे आगे व्यापारियो ने बताया कि यह लडाई उनकी काफी महिनो पुरानी है लेकिन उसका समाधान ना हो पाने के कारण व्यापारी काफी दुखी है जिला कलेक्टर से अपने आवेदन में व्यापारियो मे बताया है कि हमे जो भूखंड आवंटित किया गया था यदि वह भूखंड दिलाया जाये अन्यथा हम परिवार के साथ भूख हडताल पर बैठ जायेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी कृषि उपज मंडी प्रषासन की होगी अब आगे देखना बाकी है कि व्यापारियो को उनका हक कब मिल पाता है।