सिवनी – नागपुर रोड स्थित थोक सब्जी मंडी को मंडी प्रषासन द्वारा नियमानुसार अतिक्रमणमुक्त कराया गया इस संदर्भ में प्रेस नोट जारी करते हुए अपने प्रेस नोट में कृषि उपज मंडी सचिव अरविंद परिहार ने बताया कि कृषि उपज मंडी समिति सिवनी अंतर्गत नागपुर रोड पर स्थित फल-सब्जी मंडी प्रांगण में दिनांक 28 जनवरी 2022 को भू-खंडों की नीलामी की गई थी, जिसमें उच्चतम बोली कर्ताओ की बोली मंडी समिति ने दिनांक 7 फरवरी 2022 को मध्यप्रदेश कृषि उपज मंडी (भूमि एवं संरचना आवंटन) नियम 2009 के प्रावधानों अंतर्गत उच्चतम बोलीकर्ताओं को ले-आउट अनुसार 4 बी अंतर्गत भू-खंड आधिपत्य माननीय न्यायालय के आदेश के पालन में दिये जाने के लिए अतिक्रमणकारियों को पूर्व में अनेको बार एवं कार्यालयीन पत्र दिनांक 23. 01.2024 को 03 दिवस की समयावधि मे अतिक्रमण हटाये जाने के संबंध मे सूचना-पत्र जारी किये गये, किन्तु संबंधित अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नही हटाये गये है, इस संबंध मे युक्तियुक्त अवसर प्रदान करते हुए पत्र दिनांक 09.02.2024 द्वारा पुनः उक्त अतिक्रमणों को हटाये जाने हेतु अतिक्रमणकारियों को निर्देशित किया, किन्तु अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नही हटाये गये है। माननीय उच्च न्यायालय मे पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किये जाने की कार्यवाही अंतर्गत दिनांक 13.02.2024 को कलेक्टर क्षितिज सिंघल के निर्देशन में जिला प्रशासन, पुलिस, नगरपालिका, विद्युत मण्डल, चिकित्सा, तकनीकि एवं मण्डी प्रशासन के संयुक्त अमला ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं भारसाधक अधिकारी (मण्डी ) तथा मण्डी सचिव सिवनी की निगरानी में फल-सब्जी मण्डी प्रांगण के चिन्हित ले-आउट अनुसार 4 बी अंतर्गत 18 अतिक्रमण हटाये गये। मौके पर मुख्य रूप से सुश्री मेघा शर्मा अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं भारसाधक अधिकारी मण्डी, अरविंद परिहार मण्डी राचिव सिवनी, श्री मरावी एस.डी.ओ.पी. पुलिस, सुश्री मीना दसरिया तहसीलदार, सतीष तिवारी नगर निरीक्षक, दिग्विजय परस्ते, सुश्री प्रतिभा पटेल नायब तहसीलदार, हेमंत हिरकने सहायक यंत्री, आदित्य पाठक उपयंत्री, टेकचंद धुवारे, मण्डी निरीक्षक सहित संबंधित विभागों के बडी संख्या में अधिकारी, कर्मचारीगण द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही संपन्न की गई।






