व्यवस्था के नाम पर शून्य जाले तक साफ नही करा पा रहा मंडी प्रशासन
गंदगी के बारूद में बैठकर सब्जी बेच रहे गरीब दुकानदार , जानवरो का रहता है जमावडा,एक व्यक्ति गंवा बैठा जान
सुरक्षा के नाम पर शून्य , एक हमाल को लग चुका है करेंट
सिवनी – संवाददूत ने पूर्व में प्रमाण के साथ नागपुर रोड स्थित थोक सब्जी मंडी में किसी तरह भ्रष्टाचार का खुला नंगा नाच चल रहा है जिसका बाकायदा सबूत के साथ वीडियो प्रसारित किया था जिसमें हमने बताया था कि यहा से जो सब्जी बाहर बिकने जाती है उसके एवज में यहा पैसा लिया जाता है उसका कोई मापदंड नही है सिर्फ और उगाही चलती है सौ व्यापारियो में से किसी एकाध दो को ही रसीद दी जाती है बकाये व्यापारियो का पैसा इनके जेब मे जाता है सरकार यहा पदस्थ अािकारी कर्मचारियो को तनख्वाह देती है लेकिन सूत्र बताते है कि यहा पदस्थ अधिकारी कर्मचारियो के रिश्तेदारो के नाम कई सारी बेनामी संपत्ति है इसके अलावा शहर के बाहर कई सारे फलेट प्लाट है जिसकी जाॅच की बात भी हमने प्रशासन से की थी इन सभी के परिवार एवं रिश्तेदारो के बैंक एकाउंट के अलावा संपत्ति की जाॅच की जाय तो करोडो रूपयो की संपत्ति का राज खुल जायेगा कि इनके पास पहले क्या था और करोडो रूपयो की बेनामी संपत्ति इनके और इनके रिश्तेदारो के पास कहां से आ गई इसकी सूक्ष्मता से जाॅच की जाय दोषियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये अब आपको बता दे मंडी प्रांगण में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जहां बेबस लाचार सब्जी बेचने वाले टैक्स चुकाने के बाद भी बीमारी रूपी गंदगी के बारूद के ढेर में बैठकर सब्जी बेचने को मजबूर है जिसे यहा के दंबग रसूखदार अधिकारी कर्मचारी इन्हे मजबूर करते है यहा पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है ना ही यहा व्यापारियो के लिए शुद्ध पीने तक का पानी नही है इसके अलावा यहां पर पदस्थ जो अधिकारी कर्मचारी है जो वर्षो से एक ही जगह पर जमे हुए है उनका एकछत्र राज्य स्थापित हो चुका है और जो भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है उसे किसी ना किसी बहाने उसे फॅसा दिया जाता है ताकी इनका सिक्का चलता रहे इनकी वर्षो से चली आ रही मोनोपल्ली चलती रहे सन् 2009 में कृषि उप मण्डी प्रांगण तकनीकी संभाग कृषि फार्म नागपुर रोड एम.एच.के.एस. पेट्रोल पम्प के सामने शिवराज सिंह चैहान ने थोक फल एवं थोक सब्जी मण्डी बनाने के लिए शिलान्यास किया था व 5 करोड रूपया मण्डी बनाने के लिए घोषणा की थी।
जिसमें मध्यप्रदेश शासन भोपाल से नक्शा पास हुआ । 7.5 एकड जमीन जिसमें 3 एकड़ जमीन थोक फल विक्रेताओं के लिए च 4.5 एकड़ जमीन थोक सब्जी वालों के लिए उपलब्ध कराई गई है। 32 दुकानों की भूमि थोक फल विक्रेताओ के लिए 20*30=600 वर्गफुट व 79 दुकाने थोक सब्जी विक्रेताओं के लिए 20 बाई 30=600 वर्गफुट के हिसाब से है। थोक फल एवं सब्जी मण्डी 18 मार्च सन् 2019 में प्रवीण अडायच कलेक्टर व सिवनी थोक फल व्यापारी संघ सिवनी के सहयोग से कृषि उपज मण्डी समिति सिमरिया व मध्यप्रदेश शासन के आदेश अनुसार एम.एच. के.एस. पेट्रोल पम्प के के सामने कृषि फार्म विपणन बोर्ड तकनीकी संभाग पंडित दीनदयाल उपाध्याय नई थोक फल एवं सब्जी मण्डी पुरानी सब्जी मण्डी नगर पालिका के बाजू में सरदार वल्लभ भाई पटेल पुरानी से नई थोक फल एवं सब्जी मण्डी में स्थानांतरण की गई। जिसमें नक्शा अनुसार दुकानों की भूमि आवंटित करना है। 32 दुकान की भूमि थोक फल विक्रेताओं के लिए एवं 79 दुकाने की भूमि सब्जी वालो के लिए है जो पुराने लायसेंसधारी है सन् 2016 से सिवनी थोक फल व्यापारी संघ सिवनी का कृषि उपज मण्डी समिति सिमरिया सिवनी में 4.5 लाख रूपये की एफ.डी. र 32 फल व्यापारियों की जमा है और मध्यप्रदेश भोपाल बोर्ड द्वारा नक्शा अनुसार नई फल एवं सब्जी मण्डी में दुकानों की भूमि जिसमें गोदाम, कोल स्टोरेज, वेयर हाउस केन्टीन,धरमकांटा, बैंक ए.टी.एम, सुलभ शौचालय, गेट, बॉउड्री वाल, पुलिस चैकी निर्माण होना है जिसके लिए मध्यप्रदेश शासन भोपाल ने पहली बार 26400000 – दो करोड चैसठ लाख रूपया कृषि उपज मण्डी समिति सिमरिया सिवनी को नई मण्डी बनाने के लिए उपलब्ध कराया। नई थोक फल एवं सब्जी मण्डी प्रांगण में जो लोडिंग अन लोडिग हाल है यह किसानो के लिए है वहां वे अपना माल नीलाम करा सकते है। सिवनी थोक फल व्यापारी संघ सिवनी ने लोडिंग अन लोडिंग हाल में कोई कब्जा नहीं किया है और न ही अभी तक नई थोक फल एवं सब्जी मण्डी प्रांगण में कही भी कब्जा नहीं किया है। कृषि उपज मण्डी समिति सिमरिया से 18 मार्च 2019 से लेकर 25.10.2022 तक फल विक्रेताओं को 20 बाई 30 -600 वर्गफुट जगह भूमि की मांग की है। जिसके लिए कई बार कलेक्टर रेट से भूमि आवंटित कराने का आवेदन निवेदन अनुविभागीय अधिकारी एवं कृषि उपज मण्डी समिति सिमरिया सिवनी को भी किया है।
थोक फल विक्रेताओं को कलेक्टर रेट पर या किराए से दुकानो के लिए भूमि आवंटित कराने की मांग की गई। यह नियम कृषि उपज मण्डी बोर्ड मध्यप्रदेश शासन भोपाल राजपत्र में है। नियम के अनुसार हमें दुकानों की भूमी दी जाए। जबलपुर कृषि उपज मण्डी दमोह नाका में थोक फल वालों को 47 दुकानो की जगह 30 बाई 30=900 वर्गफुट के प्लॉट तीन-तीन लाख रूपयों में उपलब्ध कराए गए है वा एक चैथाई रूपया उनसे जमा कराया गया है बाकी किश्तों में जमा कराया जा रहा है। जबलपुर नई फल एवं सब्जी मण्डी में दो-दो, ढाई-ढाई लाख में सब्जी वालों को दुकानो की भूमी दी गई है और मध्यप्रदेश भोपाल में नई थोक फल एवं सब्जी मण्डी करोन्द में दो-दो, ढाई-ढाई लाख रूपयों में दुकानो की जमीन आवंटित की गई है। सिवनी जिला जो कि इण्डिया का सेन्टर पॉईट है वह इतनी बड़ी थोक फल एवं सब्जी मण्डी नही है जो नीलामी कराई जावें और आपस में लड़ाया जा रहा है। थोक फल व्यापारी गणों को नक्शा अनुसार जो कि वर्तमान में कलेक्टर रेट है उसके अनुसार हम थोक फल व्यापारी गणों को नई थोक फल एवं सब्जी मण्डी में दुकानों की जमीने उपलब्ध कराई जाने की मांग व्यापारियो के द्वारा की गई है लेकिन इस बारे मे किसी के कानो में जॅू तक नही रेगती है ।